यारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदममेरे साज़ का नगमा तू
नगमा तू, नगमा तू
मेरी रूह का कलमा तू
कलमा तू, कलमा तूराज़-ए-हयात तुझी में
सजदा दुआ तुझी में
शामिल ख़ुदा तुझी में
हुआ रब से दिल का संगमयारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदम
नगमा तू, नगमा तू
नगमा तू, नगमा तू
कलमा तू, कलमा तू
ओ कलमा तू, कलमा तूओ ख़्वाबों से लड़ता रहा
कहने से डरता रहा
तू मेरा हो जाए
मांगी थी इक दुआ
लगता है अपनी भी
सुन लेता है ख़ुदातू ही चैन, तू जूनून है
अरमान है, आरज़ू है
तू ही प्यास, तू सुकून है
तू है दर्द, तू ही मरहमयारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदम
ओ एक दिन गुज़ारूँ मैं
एक रात तू काटे
एक आशिक़ी में हम
सदियाँ कई बांटेबिछड़े कभी जो
दुनिया ये बोले
आवाज़ हूँ मैं जिसकी
तू है वो सरगमयारम मेरे यारम
तेरी यारियों का मौसम
यारम मेरे यारम
मेरे साथ चलता है हरदमनगमा तू, नगमा तू
ओ कलमा तू, कलमा तू